Dental Clinic:औषधि विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाही करते हुए  सिरमौर जिले के ददाहू के एक डेंटल क्लीनिक (Dental Clinic) पर छापेमारी की है। बीते दो दशकों से ददाहू में चल रहे इस डेंटल क्लीनिक के दवाओं के 8 नमूने भी औषधि विभाग ने लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा। क्लीनिक के सारे रिकॉर्ड को जब्त कर लिया गया है।

छापेमारी से अन्य क्लीनिक और दवा विक्रेताओं में मचा हडकंप (Dental Clinic)

दवा निरीक्षक (DI) सन्नी राणा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने ददाहू में संचालित आरजू डेंटल केयर पर जाकर अचानक से छापेमारी की। क्लीनिक का सारा रिकॉर्ड खंगालने के साथ-साथ वहां पाई गई दवाइयों के नमूने भी लिए। दवाओं के इन नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। औषधि विभाग की कार्रवाई से अन्य क्लीनिकों और दवा विक्रेताओं में भी हड़कंप मच गया।  सामने आया है कि ये डेंटल क्लीनिक के खिलाफ ये कार्रवाही अन्य क्लीनिक की शिकायत के आधार पर की गई।

क्लीनिक के डॉक्टरों और कर्मचारियों की डिग्री जब्त 

छापेमारी के दौरान क्लीनिक में काम करने वाले डॉक्टरों और अन्य दो कर्मचारियों की डिग्री की जांच की गई। सारे रिकॉर्ड को खंगालने के बाद डिग्री को जब्त कर लिया गया है। दवा निरीक्षक सन्नी राणा ने इस संबंध में जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। संबंधित क्लीनिक का तमाम रिकॉर्ड और प्रमाण पत्रों को भी जांच के लिए आगे भेजा जाएगा।

मैनपुरी में औषधि विभाग की कार्रवाही, 5 लाख की नकली दवाओं के साथ गिरफ्तार

सन्नी राणा ने बताया कि  क्लीनिक में बरामद कैप्सूल और टैबलेट के नमूने भी लिए गए हैं। जिन्हें कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। अनियमिताएं पाए जाने पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग की इस टीम में डेंटल स्पेशलिस्ट डॉ. विशाल गौड़, डॉ. विनोद तोमर, डॉ. वसुधा शर्मा, सुखबीर सिंह, हेड कांस्टेबल संगीत कुमार और कांस्टेबल सचिन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।