नोएडा में औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाइजीरिया के नागरिक से एंटी कैंसर समेत 20 दवाइयां जब्त की है। जब्त की गई दवाइयों की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। एंटी कैंसर समेत अन्य दवाएं अवैध रूप से नाइजीरिया भेजी जा रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि दवाइयों का बिल नाइजीरियाई युवक के नाम था। जबकि यह फर्म के नाम होना चाहिए था।
चार नमूने जांच के लिए भेजे गए
औषधि प्रशासन विभाग ने जब्त की गई चार दवाइयों के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। साथ ही दवा उपलब्ध कराने वाली दिल्ली की फर्म को नोटिस जारी किया है। युवक के पास केवल 8 लाख रुपये का बिल मिला है। पुलिस प्रशासन को एंटी कैंसर समेत अन्य दवाईयां अवैध तरीके से नाइजीरिया ले जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर विभागीय टीम व बीटा दो थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कासा ग्रांड सोसाइटी के नजदीक से नाइजीरिया के एक नागरिक को पकड़ा। युवक के पास दवाइयां बरामद हुई।
दवाइयों को विदेश ले जाने के मानक पूरे नहीं किए गए
औषधि विभाग के निरीक्षक वैभव बब्बर ने जानकारी दी कि दवाइयों को विदेश ले जाने के मानक पूरे नहीं किए गए थे। दवाइयों के बिल किसी फर्म के नाम पर होना चाहिए, लेकिन जब्त दवाइयों का बिल युवक के नाम पर था। पूछताछ में नाइजीरियाई युवक ने बताया कि वहां बीमार लोगों के लिए दवाइयां लेकर जा रहा है। इस कारण दवाइयों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- FDA ने स्किन एलर्जी दवा बेचने वाले अमेजन, वालमार्ट को दी चेतावनी
बताया जा रहा है कि जब्त की गई दवाइयों में से कुछ को माइनस दो डिग्री तापमान में रखना जरूरी है, लेकिन दवाइयों को आइसपैक में नहीं रखा गया था। जिससे वो खराब हो सकती हैं।