त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अरुंधति नगर थाने की पुलिस ने चार लोगों को प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। ये घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है। अगरतला रेलवे स्टेशन के पास बधारघाट इलाके से पुलिस ने चार लोगों को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ हिरासत में लिया है। जब्त की गई कफ सिरप की बाजार कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौविक डे ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह अरुंधति पुलिस स्टेशन के ओसी को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि कुछ लोग अगरतला रेलवे स्टेशन से नशीली दवाओं के साथ आएंगे। उस गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदरघाट इलाके में अगरतला रेलवे स्टेशन से शहर की ओर आ रहे एक ऑटोरिक्शा को हिरासत में लेने में सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें- अगस्त में फार्मास्युटिकल निर्यात 4.53% बढ़ा, आयात 20% बढ़ा
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑटो की तलाशी लेने पर एस्कुफ कफ सिरप की 375 बोतलें बरामद की गईं और ऑटो में सवार 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।