उत्तराखंड में चल रहे नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत गंगनहर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को 10 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि तीन तस्कर दो मोटर साइकिलों में सवार होकर नशे के कैप्सूल लेकर रुड़की से होते हुए कलियर की ओर जायेंगे और स्टेशन के पास साउथ प्रीत विहार तिराहे पर इनकी डीलिंग होने वाली है।

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम प्रीत विहार तिराहे पर चैकिंग के लिए पहुंची। इस दौरान मोटर साईकिल प्लेटिना जिसे चालक वकार खान चला रहा था और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रईस अहमद बताया। दूसरी मोटर साइकिल स्प्लेण्डर को दिलशाद चला रहा था। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के पास से दो गत्ते की पेटियां बरामद हुईं, उक्त पेटियों में नशे के 10 हजार ट्रामाडोल कैपसूल बरामद हुए।

ये भी पढ़ें- अवैध रुप से चल रही दवा दुकानों में छापेमारी, 65 तरह की दवाएं हुई जब्त

पुलिस ने इन तीनों तस्करों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर इनके पास से बरामद दोनों मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और दो गत्ते की पेटियाें में 10 हजार ट्रामाडोल कैपसूल को सीज कर दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में वकार खान पुत्र माजीद खान निवासी मोहल्ला मालियान कस्बा मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार, रईस अहमद पुत्र अब्दुल हामीद निवासी घास मण्डी मोहल्ला किल्ला थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार और दिलशाद पुत्र जुल्फकार निवासी वार्ड न0- 3 मोहल्ला किल्ला लण्डौरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार शामिल हैं।