नई दिल्ली। अमूल दूध अब अमेरिका में भी मिल सकेगा। देश की अग्रणी डेयरी कंपनी अमूल ब्रांड की मालिक गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमेरिका में अमूल ब्रांड का दूध बेचने के लिए अमेरिकी डेयरी ‘मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ के साथ डील की है। अमेरिका की 108 साल पुरानी कंपनी के साथ डील के बाद अमूल पहली कंपनी बन गई है जो कि अमेरिका के डेयरी क्षेत्र में काम करेगी।

अमूल के एमडी जयेन मेहता ने को-ऑपरेटिव की एनुअल मीटिंग में बताया कि कंपनी अब अमेरिका में भी कारोबार बढ़ा रही है। अमूल अमेरिका में अपने मिल्क प्रोडक्ट को लॉन्च करेगा। अमेरिका के 108 साल पुराने डेयरी सहकारी संघ मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से करार किया गया है।

ये रहेगी पैकेजिंग

कंपनी अमेरिका में रहने वाले भारतीय और एशियाई लोगों पर फोकस करेगी। बता दें कि अमेरिका में इन लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। इसके चलते कारोबार को सहारा मिलेगा। अमूल अमेरिका में एक गैलन यानी कि 3.8 लीटर और आधा गैलन यानी कि 1.9 लीटर की पैकेजिंग में दूध बेचेगा।