जींद (हरियाणा)। नशीली दवा ट्रामाडोल टेबलेट की भारी खेप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनके पास से ट्रामाडोल की 20 हजार गोलियां बरामद की हैं। बताया गया है कि बरामद की गई इन गोलियों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है।
यह है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रसीदां गांव के पास नाकाबंदी कर जांच की। तभी सामने से आ रही एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस टीम को देखकर वापस जाने लगे। पुलिस ने उन्हें काबू कर तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग से प्रतिबंधित ट्रामाडोल की कुल 20 हजार गोलियां मिली।
गढ़ी थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरजिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरदीप उर्फ दीप, सोनू एवं गौरव के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध तरीके से सप्लाई करने का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।