रक्सौल। प्रतिबंधित नशीली दवा की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा है। हरैया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के अनुसार नशीली दवा की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने परेउआ रेल फाटक के पास छापेमारी करके एक तस्कर रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की तलाशी में 360 शीशी प्रतिबंधित नशीली दवा कफ सिरप मिली है।
यह है मामला
पुलिस रेल फाटक के पास संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान तेज गति से शहर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी में बाइक पर छुपाकर रखी गई प्रतिबंधित नशीली दवा की खेप मिली।
प्रतिबंधित दवा की बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर रोहित कुमार मौजे निवासी दुर्गा साह के पुत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। आरोपी के पास से नशीली दवा के साथ बाइक को जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।