नशीले इंजेक्शन की तस्करी रोकी, दो युवक गिरफ्तार कर भेजे जेल

महराजगंज। नशीले इंजेक्शन की तस्करी पकडऩे में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत-नेपाल बार्डर से सटे बरगदवा पुलिस, स्वाट टीम व एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम ने एक लक्जरी कार सहित प्रतिबंधित नशीली दवाओ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमे एक ठूठीबारी व दूसरा पीपीगंज का निवासी है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार बार्डर एरिया में अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिए बरगदवा पुलिस, स्वाट टीम व 22वी बटालियन एसएसबी जवानों की टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही थी। इसी बीच दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने क्षेत्र चकरार एसएसबी रोड के समीप एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में भारी मात्रा में अवैध नशीले इंजेक्शन 499 एम्पुल डायजेपम, 500 एम्पुल प्रोमेन्थोजाइन, 523 एम्पुल ब्यूरोनार्फिन, 484 अदद एनआरएक्स रैपर, दो अदद मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड व 140 रुपए नगद भी बरामद हुए। इसके साथ ड्रग्स कारोबार में संलिप्त दो तस्कर क्रमश: इरशाद अली पुत्र स्व. आबिद अली निवासी ठूठीबारी और सन्नी जयसवाल पुत्र अजय जयसवाल निवासी पीपीगंज को गिरफ्तार किया है।

पीपीगंज से नेपाल की जा रही थी तस्करी

बताया गया कि उपरोक्त प्रतिबंधित दवा पीपीगंज से लाकर नेपाल राष्ट्र भेजे जाने की योजना थी। इस संबंध में एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ड्रग्स कारोबार में संलिप्त दो तस्करों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

टीम में ये रहे शामिल

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली संयुक्त टीम में देवेंद्र सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, राजवीर पाठक, दीपक सिंह, हृदय यादव, एसआई राजीव कुमार तिवारी, राजेश यादव, पवन कुमार, एएसआई दिलीप सिंह, जीडी शंभू कुमार, धनंजय कुमार शामिल रहे हैं।