भोपाल: प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत प्रदेशभर में एक हजार दवा स्टोर खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से अप्रूव जेनेरिक दवाइयां बेची जाएंगी। ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयूज ऑफ इंडिया के फाइनेंस डायरेक्टर एनबी सारंगी ने प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि भोपाल शहर में संचालित छह जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 20 की जाएगी। वर्तमान में यहां मिलने वाली 600 प्रकार की दवाओं की जगह एक हजार प्रकार की दवाइयां मिलने लगेंगी। विशेष बात यह है कि इन केंद्रों पर 70 फीसदी तक सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में व्यवसायियों को भी आगे लाया जा रहा है।