भागलपुर (बिहार)। दवा बाजार शुक्रवार को भी बंद रखा गया है। दवा व्यवसायी के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में शहर के बाजार बंद हैं। ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने बीते दिवस बैठक की थी। बैठक में शुक्रवार को संपूर्ण बाजार बंद करने का आह्वान किया गया था। दवा व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाया।
पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल
बैठक में चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने कहा कि इस वारदात से बाजार क्षेत्र के सभी दवा कारोबारियों एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों में खौफ एवं रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन को शहर की विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी से कार्य करना चाहिए। ऐसा नहीं हो पाने के कारण ही ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। शहर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को बढ़ाने की मांग उठाई गई।
वारदात के बाद दवा दुकानें रहीं बंद
बता दें कि आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या हो गई थी। इसके विरोध में गुरुवार को भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर शहर की 1600 से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं। मरीज व उनके परिजन दवा के लिए भटकते रहे। इसके चलते करीब आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ बताया जा रहा है। उधर, रौनक केडिया की हत्या मामले में एसएसपी का कहना है कि पुलिस टीम छानबीन में जुटी है।