मुंबई। एक्सपायर हो चुके 1.25 करोड़ रुपये कीमत के सौंदर्य प्रसाधन और खाद्य पदार्थ बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस ने थाने जिले के भिवंडी में स्थित एक फर्म के गोदाम पर की।

यह है मामला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नारपोली के सागर कॉम्प्लेक्स के एक गोदाम में छापेमारी की गई। गोदाम में एक निजी फर्म के दो कर्मचारी कथित तौर पर उन सामानों पर एक्सपायरी डेट के स्टिकर लगाते पाए गए, जिन्हें नष्ट किया जाना था। पुलिस टीम ने मौके से सभी सामग्री को जब्त कर लिया। इनकी कीमत 1,25,86,026 रुपये बताई गई है।

अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए उत्पादों पर बिक्री की तिथि बीत चुकी थी और ये उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रहे थे। कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस अपने सतर पर मामले की जांच में जुटी है।