प्रयागराज। अस्पताल में इलाज के दौरान नौ वर्षीय बालक की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने बच्चे की मौत को लेकर डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह है मामला
करछना के खाई गांव के निवासी अजीत कुमार अपने बेटे दिव्यांशु को इलाज के लिए चिल्ड्रन अस्पताल में लेकर आए थे। बच्चे के गले में सूजन थी। बुधवार रात में बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि मेरे पास स्टाफ नहीं है, आप खुद ऑक्सीजन देते रहिए।
सुबह बच्चे के नाक से खून आने लगा और थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। परिजन बच्चे के शव को लेकर घर चले गए। बताया गया है कि इससे पहले बुधवार को भी इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी, लेकिन परिजन बिना शिकायत के घर चले गए थे। अस्पताल की प्रमुख डॉ. अनुभा श्रीवास्तव का कहना है कि बच्चे को तपेदिक की बीमारी थी, उसे टीका नहीं लगा था।