लंदन। डायबिटीज की दवा में इस्तेमाल होने वाले सेमाग्लूटाइड से 10 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। यह दावा डेनिश फार्मा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने किया है। कंपनी का कहना है कि डायबिटीज और मोटापे के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दो दवाओं, ऑजेम्पिक और वेगोवी से जनहानि होने का पता चला है। इन दवाओं में सेमाग्लूटाइड के कंपाउंडेड वजर्न का इस्तेमाल होता है। कंपनी के मुताबिक इससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 100 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की भी खबर है।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी कार्स्टन मुंक नुडसेन ने कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के डेटाबेस में ये मामले दर्ज हैं। इसमें सेमाग्लूटाइड के प्रभाव का जिक्र है।

ये रिपोर्ट डॉक्टरों, मरीजों, दवा निर्माताओं और अन्य लोगों द्वारा दिए गए आंकड़ों के आधार पर बनाई जाती है। लेकिन इसमें अक्सर मौत के कारणों का खुलासा नहीं होता।

नोवो के सीईओ लार्स फ्रुएरगार्ड जोर्गेंसन ने बताया कि अमेरिका में सख्त नियमों के बीच लोग खुद को ऐसे उत्पाद का इंजेक्शन लगा सकते हैं जो स्वीकृत नहीं है।