डबरा (ग्वालियर)। अवैध दवा फैक्ट्री पर रेड के दौरान भारी मात्रा में दवाइयां-इंजेक्शन मिले हैं। इसे चलते औषधि विभाग की टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया।

यह है मामला

गवालियर जिले के डबरा में इटावा होटल के पीछे एकांत स्थान पर बने मकान में दवा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। जानकारी मिलने पर औषधि विभााग की टीम ने मौके पर दबिश दी। जांच में दवा फैक्ट्री को बिना लाइसेंस चलते पाया गया। प्रशासनिक टीम ने इसे सील कर दिया। बल्ला डेरा स्थित गोदाम को भी सील किया गया है। यह फैक्ट्री धीरज शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही है। इस दौरान मौके पर तहसीलदार विनीत गोयल, विवेक शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा सहित फूड विभाग की टीम मौजूद रही।

ग्वालियर ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां धीरज शर्मा द्वारा कुछ मल्टीविटामिन्स टेबलेट और प्रोटीन सप्लीमेंट्स का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद औषधि खाद विभाग की टीम ने पहुंचकर यहां जांच की थी। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में बॉडी ग्रोथ करने वाली दवाइयां,पाउडर, इंजेक्शन जब्त किए गए है। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।