कानपुर। मेडिकल स्टोर पर नशीले इंजेक्शन की बिक्री मिलने पर दो स्टोर सील किए गए हैं। औषधि विभाग ने मसवानपुर स्थित कामदगिरी मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर अवैध तरीके से बेचे जा रहे 300 से ज्यादा नशे के इंजेक्शन जब्त किए हंै। इनकी कीमत 10 हजार रुपये से अधिक है। विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। इसके अलावा एक और मेडिकल स्टोर को सील किया है। नशीले इंजेक्शन का सैंपल जांच के लिए लखनऊ राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं मिला है।

यह है मामला

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के पास आए शिकायतकर्ता ने बताया कि मसवनापुर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर बड़ी मात्रा में काफी समय से नशे का इंजेक्शन खुलेआम बेचा जा रहा है। इससे आसपास के युवक व अन्य लोग नशे के लती हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने औषधि विभाग के निरीक्षक को बुलाकर तत्काल छापा मारने का निर्देश दिया। जब टीम मौके पर पहुंची तो नशे का इंजेक्शन लेने पहुंचे कुछ लोग वहां से भाग निकले। मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक नहीं मिला, लेकिन वहां काम करने वाला एक कर्मचारी दीपक सिंह मिला। उससे पूछताछ में पता चला कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है।

औषधि निरीक्षक ओमपाल सिंह ने इंजेक्शन के सैंपल लेकर मेडिकल स्टोर सील कर दिया। इसके अलावा एक अन्य ओम मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई की गई। यहां संचालक दवा बिक्री के बिल नहीं दिखा पाया और उनके पास कोई फार्मासिस्ट भी नहीं था। दोनों ही मेडिकल स्टोरों को सील कराया गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि बरामद इंजेक्शन का प्रयोग दर्द में किया जाता है, लेकिन इसे लोग नशे के रूप में भी प्रयोग करते हैं। इसलिए बिना चिकित्सकीय सलाह के इन दवाइयों की बिक्री नहीं की जाती है।