सहारनपुर (उप्र)। नकली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। औषधि विभाग की टीम ने आवास विकास के एक सरकारी फ्लैट में छापेमारी की और मौके से दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य कई जगह भी छापेमारी की गयी।
यह है मामला
औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड स्थित आवास विकास के एक फ्लैट में नकली दवाइयों का कारोबार चल रहा है। सूचना के तहत सहायक आयुक्त औषधि दीपालाल ने टीम तैयार की। इसमें शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के ड्रग इंस्पेक्टर को शामिल किया गया। तीनों को साथ लेकर बताए गए सरकारी फ्लैट पर छापेमारी की। टीम को मौके पर नकली दवाइयों का जखीरा मिला।
फ्लैट में दवाइयां पैक कर मार्केट में सप्लाई की जा रही थी। मौके पर दवाओं की मशीन व दवाइयां भी मिली। टीम गोदाम में पहुंची तो वहां पैकिंग करते हुए एक व्यक्ति मिला। वह दवाइयों को लेबल लगा रहा था। मौके से एक अन्य आदमी को भी हिरासत में लिया गया है। टीम ने भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की है। यह सरकारी फ्लैट गय्यूर नामक व्यक्ति का बताया गया है।