जयपुर (राजस्थान)। कैंसर अस्पताल में भर्ती बच्चे का अंगूठा कुतरे जाने जा सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूबे के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में दाखिल कैंसर पीडि़त एक बच्चे के पैर के अंगूठों को चूहों ने कुतर दिया। 10 वर्षीय बच्चे के रोने पर जब परिजनों ने कंबल उठाकर देखा तो पैर के अंगूठे को चूहे खा रहे थे।
उसके अंगूठे से खून निकल रहा था। परिजन भागकर डाक्टर के पास पहुंचे तो उनके कहने पर नर्सिंग स्टाफ ने पैर में दवा लगाकर पट्टी कर दी। हैरानी की बात यह है कि कैंसर के इस बड़े सरकारी अस्पताल में इस तरह की गंभीर लापरवाही पर किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।
कैंसर पीडि़त बच्चे को ऑनकोलॉजी विभाग से पेडियाट्रिक विभाग में शिफ्ट किया गया था। रात को सोते हुए उसके साथ ये हादसा हुआ। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट यानी एससीआई अस्पताल में हर तरफ़ गंदगी होने की वजह से कुत्ते, बिल्ली और चूहे घूमते रहते हैं। वहां निर्माण कार्य होने से सुरक्षाकर्मी भी नहीं लगे हैं। स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के अधीक्षक डाक्टर संदीप जसूजा ने कहा कि बच्चे के चूहे काटने की सूचना मिली है। उसका इलाज किया जा रहा है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी जुलाई 2023 में जोधपुर के एमडीएमए अस्पताल में एक मरीज़ का पैर चूहा कुतर गया था। वहीं मई 2022 में कोटा के एमबीएस अस्पताल में तो मरीज की आँख तक को चूहा कुतर दिया था।