बीजिंग। नये वायरस ने चीन में पैर फैला लिए हैं। इस नए वायरस से लोग काफी दहशत में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में देश के अस्पताल में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से पीडि़त मरीज नजर आ रहे हैं। मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन में कई वायरस की वजह से लोग बीमार पड़ रहे है। इनमें इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 के मरीज भी शामिल हैं।
इन वायरस की वजह से लोगों की जान जा रही है। अंतिम संस्कार करने वाली जगह पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण जनजीवन ठप्प होने के करीब पांच साल बाद एक और महामारी के मंडराते खतरे से लोग दहशत में हैं।
हालांकि चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किसी नई महामारी के सामने आने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। न ही लोगों को सावधानी बरतने को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अस्पताल के वेटिंग रूम का नजर आ रहा है. यह मरीजों से भरा हुआ है. वीडियो में कई लोग मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग खांसते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन से पता चलता है कि इसे चीन में शूट किया गया है। पोस्ट में लिखा है कि चीन के अस्पताल ‘इन्फ्लूएंजा ए’ और ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ के प्रकोप से भरे हुए हैं, जो तीन साल पहले कोविड-19 के प्रकोप जैसा है।









