श्रावस्ती (उप्र)। सेक्सवर्धक दवाएं बेचने वाले हकीम की काली करतूतों की पोल खुलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मदरसा महजुल नवी से जुड़े मामले का खुलासा किया है, जहां नकली नोट छापे जा रहे थे। मदरसा संचालक मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा झाड़-फूंक और हकीम का काम भी करता था। वह कामोत्तेजक दवाएं बेचता था और मदरसे में महिलाएं व लड़कियां रात को रुकती थीं।

यह है मामला

श्रावस्ती में एक मदरसे में चल रही संदिग्ध गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मदरसा संचालक मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि वह झाड़-फूंक और हकीम का काम भी करता था। वह कामोत्तेजक दवाएं बेचता था और मदरसे में महिलाओं व लड़कियों को रुकने देता था।

पुलिस ने मदरसे से नकली नोट और नोट छापने की मशीन भी बरामद किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इस मदरसे में अवैध गतिविधियां चलती थीं। मदरसे को कोई मान्यता नहीं थी और यह लगभग 10 साल से संचालित हो रहा था।

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मदरसे के संचालक मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जांच से पता चला कि मदरसा न केवल धार्मिक शिक्षा का स्थान था बल्कि विभिन्न अवैध गतिविधियों का केंद्र भी था। नूरी बाबा खुद को हकीम होने का दावा करते थे और झाड़-फूंक करते थे। इलाके के बाहर से आकर महिलाएं अक्सर रात भर रुकती थीं और उन्हें कथित तौर पर यौन-वर्धक दवाएं मुहैया कराई जाती थीं।

पुलिस ने पाया कि नूरी बाबा ने इन अवैध गतिविधियों के माध्यम से काफी संपत्ति अर्जित की थी। इलाके में उनके पास कई संपत्तियां थीं। मदरसा, जिसे आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं थी। पुलिस ने नकली नोट, मुद्रण उपकरण जब्त कर लिए हैं।