रांची। मेडिकल स्टोर पर नशीली दवा बेचने के आरोप में संचालक को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। सदर थाना की पुलिस ने तिरिल रोड स्थित तान्या फार्मा पर छापेमारी की। टीम ने मौके से प्रतिबंधित नशीला सिरप, टेबलेट तथा कैप्सूल जब्त किया । इनकी अवैध बिक्री करने के आरोप में दुकान संचालक शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोकर के भाभा नगर का निवासी है।

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सदर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि तान्या फार्मा में युवाओं को नशीली दवाइयां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। सूचना पर पुलिस ने अपने गुप्तचर को ग्राहक बना कर दुकान में भेजा। उसे नशीली दवा बेचते पुलिस टीम ने दुकानदार शैलेश कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया।

आरोपी दवा दुकानदार के पास से 84 पीस नशीला सिरप, 1430 पीस नशीला टेबलेट और 144 पीस कैप्सूल जब्त किए गए। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि घर में उसने काफी मात्रा में नशीली दवा का स्टॉक रखा है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। बताया जाता है कि काफी दिनों से तान्या फार्मा में नशीली दवाओं का कारोबार किया जा रहा था।