जालंधर (पंजाब)। नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई जालंधर ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग मामलों में की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलबीर उर्फ बीरू पुत्र चरणजीत, निवासी हीरापुर जालंधर तथा जगतार सिंह उर्फ जग्गा पुत्र सतनाम सिंह, निवासी लिट्टा, जिला कपूरथला के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि कुलबीर से 48 नशीली गोलियां और जगतार से 97 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।
यह है मामला
पुलिस टीमों ने नांगल मनोहर इलाके के पास दो अलग-अलग अभियानों में ड्रग तस्करों को पकड़ा, जिसके बाद उनके पास से गुलाबी रंग की नशीली गोलियां बरामद की गईं। इस संबंध में पुलिस स्टेशन मकसूदन में एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस नशीली गोलियों के स्रोत की जांच में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और उनके उनका रिमांड मांगा जाएगा।