हल्द्वानी। नशीली टेबलेट्स की तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि एसओजी और हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस की टीम ने इलाके से दो नशा तस्करों को दबोचा है। तस्करों के पास से 1440 नशीले कैप्सूल और 5100 गोलियां बरामद हुई हैं। दोनों तस्कर बनभूलपुरा के निवासी हैं। जांच पड़ताल में सामने आया कि नशीली गोलियों की खेप उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से लाकर यहां पर सप्लाई की जाती हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम जुनैद आब्दीन और मोहम्मद इकराम हंै। आरोपी नशीली गोलियों को यूपी के ठाकुरद्वारा में एक व्यक्ति से खरीदते थे और उसे हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में मेडिकल स्टोरों पर बेचते थे।
एसएसपी ने बताया कि दोनों तस्करों को नगर निगम पेट्रोल पंप के पीछे गली से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।