फतेहपुर (बाराबंकी), उप्र। अवैध अस्पताल व तीन क्लीनिकों पर रेड कर सील किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार एसीएमओ ने फतेहपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे एक अस्पताल व तीन क्लीनिक को सील कर दिया। इनके संचालक जांच के दौरान कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसके चलते कार्रवाई की गई। वहीं, एक डेंटल क्लीनिक संचालक को भी नोटिस सौंपा गया है।
चिकित्सा एवं पंजीयन विभाग के नोडल एसीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित ने सीएचसी फतेहपुर के प्रभारी डॉ. अवनीश चौधरी के साथ इसरौली स्थित बिन्दू पॉलीक्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान क्लीनिक संचालक कोई अभिलेख नहीं दिखा पाए, जिस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया । इसके बाद उन्होंने फतेहपुर कस्बे में बस स्टॉप के निकट स्थित सेवा पॉलीक्लीनिक व सांई क्लीनिक की जांच की। यहां पर भी संचालक कोई कागजात नहीं दिखा पाए, जिस पर दोनों क्लीनिकों को सील कर नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है।
इसी तरह कस्बे के सूरतगंज मार्ग पर स्थित मैक्स हास्पिटल की जांच की गई। इस दौरान कोई कर्मचारी अस्पताल में मौजूद नहीं मिला। यहां पर दो मरीज भर्ती पाए गए। दोनों मरीजों को एंबुलेंस से सीएचसी शिफ्ट करा दिया गया है। जांच में पता चला कि इन मरीजों का इलाज अप्रशिक्षितों के द्वारा किया जा रहा था। इस पर सभी जिम्मेवारों को नोटिस जारी किया गया है।