हाथरस। लाइसेंस के बगैर चल रहे मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी के दौरान बंद करवाया गया है। यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम ने सिकंदराराऊ क्षेत्र के जलेसर रोड पर भेंकुरी क्रॉसिंग के निकट दो मेडिकल स्टोर पर की। टीम ने दवाओं को सीज कर दोनों मेडिकल स्टोर का संचालन बंद करा दिया और आरोपी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

यह है मामला

औषधि विभाग को शिकायत मिली थी कि भेंकुरी क्रॉसिंग के निकट उदय मेडिकल स्टोर और तृप्ति मेडिकल स्टोर का संचालन बिना लाइसेंस के अवैध तौर पर किया जा रहा है। औषधि विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अलीगढ़ ऐजाज अहमद के नेतृत्व में टीम ने दोनों मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। तृप्ति मेडिकल स्टोर का संचालन सिकंदराराऊ के गांव भेंकुरी निवासी प्रेमपाल सिंह द्वारा किया जा रहा था। वह मेडिकल स्टोर का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इस स्टोर पर 40 हजार की कीमत की दवाएं सीज की गईं।

वहीं, उदय मेडिकल स्टोर का संचालन भेंकुरी निवासी नराई द्वारा किया जा रहा था। यहां 1.05 लाख की कीमत की दवाएं सीज की गईं। उपरोक्त दोनों मेडिकल स्टोरों का संचालन बंद करा दिया। अलीगढ़ के औषधि निरीक्षक दीपक कुमार लोधी ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे दोनों मेडिकल स्टोरों को सील करा दिया है और दवाओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।