नई दिल्ली। कैंसर दवा से स्टांप ड्यूटी हटने पर इनकी कीमतें 30 फीसदी तक कम होना तय हो गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने बजट में कैंसर के इलाज में काम आने वाली 36 जीवन रक्षक दवाओं से बेस कस्टम ड्यूटी खत्म करने की घोषणा की थी। इन दवाइयों पर स्टांप ड्यूटी खत्म होने से इनकी कीमत कम होना तय हो गया था।
इन दवाओं में लंग कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइकल कैंसर, कोलन कैंसर, ओरल कैंसर सहित कई तरह के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। बजट में लिए निर्णय के बाद भी अब इन दवाइयों की नई पैकिंग सस्ते रेट की आएगी।
दवाइयां के रिटेल एवं थोक विक्रेता और गोयल फार्मा के संचालक डॉ. बसंत गोयल के अनुसार कैंसर दवाइयों की कीमत 30 फीसदी तक कम हो जाएगी। इनमें से 6 प्रमुख दवाइयां और इंजेक्शन की कीमत 18000 से शुरू होकर दो लाख 22 हजार रुपए से अधिक है।