सरायकेला (झारखंड)। चार अवैध क्लीनिक बंद करने के नोटिस जारी किए गए हैं। इन क्लीनिकों को पहले बंद करवाया गया था, लेकिन इन्हें दोबारा खोल दिया गया। स्वास्थ्य विभाग इससे पहले पांच सालों में 40 झोलाछाप चिकित्सकों के क्लीनिक बंद करवा चुका है। विभाग की इस कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में हडक़ंप मचा है।
यह है मामला
स्वास्थ्य विभाग कोरोना काल में संक्रमित मरीजों के इलाज में जुटा था और दूसरी तरफ झोलाछाप चिकित्सक लोगों को लूटने में लगे थे। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर्स नाम बदलकर लोगों को इलाज के बहाने उनसे मोटी रकम वसूल रहे थे।
आदित्यपुर आशियाना स्थित श्री क्लीनिक, गम्हरिया स्थित स्माइल डेंटल क्लीनिक, अमित विश्वास क्लीनिक, कांड्रा मेन रोड स्थित आशीर्वाद क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की।
इस दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई। क्लीनिक में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं थी और जहां-तहां मेडिकल वेस्टेज फेंके गए थे। इन क्लीनिक में फायर सेफ्टी मैनेजमेंट की व्यवस्था भी नहीं थी।
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले 5 सालों में 75 क्लीनिक को नोटिस दिया गया है। इसमें विभागीय गाइडलाइन के अनुसार 40 क्लीनिक को बंद करा दिया गया है। बाकी बचे 35 क्लीनिक को भी नोटिस दिया गया है।