नई दिल्ली। हार्ट अटैक का खतरा कम करने वाली नई दवा इजाद कर ली गई है। शोधकर्ताओं ने एक ऐसी दवा खोज निकाली है जो लिपोप्रोटीन को काफी हद तक कम कर सकती है। उम्मीद जताई गई है कि इस दवा की मदद से दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिमों को भी कम किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि हर साल हार्ट अटैक- हार्ट फेलियर जैसी जानलेवा स्थितियों के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। भारत में हृदय संबंधी बीमारियों के कारण मृत्यु दर प्रति एक लाख की जनसंख्या पर लगभग 272 है, जो वैश्विक आंकड़े (एक लाख पर 235 के औसत) से अधिक है। हृदय संबंधी बीमारियां मृत्यु का प्रमुख कारण भी हैं, जो सभी मौतों का 26 प्रतिशत से ज्यादा है।
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि लाइफस्टाइल और आहार में गड़बड़ी के कारण ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। ये दोनों ही स्थितियां हृदय के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें बढ़ाती हैं। अगर समय रहते इन पर ध्यान दें तो हार्ट अटैक होने के खतरे को टाला जा सकता है।