चरखी दादरी (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर और उसके दलाल को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम ने चरखी दादरी के ड्रग इंस्पेक्टर तरुण भारद्वाज को 30 हजार की रिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया है। रिश्वत राशि रानीला गांव में मेडिकल स्टोर चलाने वाले झज्जर जिले के गांव होस्दापुर निवासी विकास से मांगी गई थी। एक लाख में सौदा तय होने पर 70 हजार रुपये पहले लिए जा चुके थे। बाकी 30 हजार रुपये अब लिए गए।
एसीबी टीम इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया कि विकास ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ मुख्यालय में शिकायत दी थी। यह शिकायत करनाल एसीबी को भेजी गई। इसके बाद शिकायतकर्ता विकास से संपर्क कर उसे 30 हजार रुपये देकर ड्रग इंस्पेक्टर के दलाल की ओर से बताई गई जगह पर भेजा गया।
यह राशि उसने दादरी के रेलवे रोड स्थित एक लोहार की दुकान पर अभिमन्यु नामक युवक को दी। उसने किसी से फोन पर बात कराई। अभिमन्यु के रकम गिनते ही एंटी करप्शन ब्यूरो टीम वहां पहुंच गई। टीम ने अभिमन्यु के हाथ पानी में धुलवाए तो पता चल गया कि रकम इसने ली है। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर तरुण भारद्वाज और अभिमन्यु को भी काबू कर लिया गया। उनके खिलाफ हिसार एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल दलाल रोहित उर्फ साहिल की तलाश की जा रही है।