रायबरेली (उप्र)। मेडिकल स्टोरों पर रेड कर 9 दवाओं की बिक्री प्रतिबंधित की गई है। यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के मेडिकल स्टोरों में निरीक्षण के दौरान की। उन्होंने नशे से संबंधित दो दवाओं समेत नौ दवाओं की बिक्री को रोक दिया। तीन संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। कमियां मिलने पर मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।
यह है मामला
शहर के पीएसी गोरा बाजार स्थित प्रशांत मेडिकल एजेंसी पर जांच के दौरान कैशमेमो में तमाम खामियां मिलीं। इससे आशंका है कि झोलाछाप व अन्य फर्जी लोगों को दवाओं की बिक्री की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर ने यहां दो दवाओं के सैंपल लेकर पांच दवाओं की बिक्री रोक दी।
सेमरपहा स्थित प्रतिभा मेडिकल स्टोर से एक दवा का सैंपल लेने के साथ ही नशे से संबंधित दो दवाओं समेत चार दवाओं की बिक्री रोकी गई है। दोनों दुकानों पर कमियां मिलने के बाद संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस दिए हैं और उनके जवाब आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।