मथुरा (उप्र)। मेडिकल स्टोर से अवैध दवाइयों का भंडार जब्त किया गया है। यह कार्रवाई नौहझील थाना क्षेत्र में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से की। कस्बा बाजना स्थित बल्देव मेडिकोज से बिना लाइसेंस एलोपैथिक दवाओं का भंडारण और बिक्री का मामला सामने आया है।

यह है मामला

खाद्य सुरक्षा विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी। टीम ने पुलिस को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर रेड की और 5 बोरा अवैध एलोपैथिक दवाएं बरामद की। जांच में पता चला कि दुकान संचालक ने फर्जी तरीके से लाइसेंस बनवाया था और बिना औषधि लाइसेंस के एलोपैथिक दवाओं का कारोबार कर रहा था।

आरोपी स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दुकान संचालक फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग से औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक, औषधि निरीक्षक कपिल शर्मा और थाना नौहझील से थानाध्यक्ष सोनू कुमार समेत पुलिस टीम शामिल रही।