बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ब्लड के अवैध कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शहर में लंबे समय से ब्लड के अवैध कारोबार की खबरें मिल रही थी। जिसपर औषधि प्रशासन की टीम ने जरहाभाठा-तालापारा रोड स्थित कुम्हारपारा में छापेमारी की। 5 घंटे चली छापेमारी में एक शटर वाली दुकान जिसपर कोई बोर्ड नहीं लगा था, से 28 कार्टन ब्लड बैग जब्त किए गए।
ये पहला मौका नहीं है जब यहां से अवैध कारोबार को लेकर कोई कार्रवाई की गई हो। इससे पहले भी कई बार यहां से नशीली दवाओं के कारोबार की खबर आई है और उनपर कार्रवाई भी कई गई है। लेकिन पहली बार शहर में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध ब्लड बैग की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। अब आशंका जताई जा रही है कि यहां अवैध रूप से ब्लड का कारोबार चल रहा है।
छापेमारी के बाद औषधि निरीक्षक सोनम जैन ने बताया कि हम ने छापेमारी में 28 कार्टन जब्त किए है। जिस व्यक्ति के पास से ये जब्त किया गया है, उसके पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं है। मामले की जांच जारी है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।