संडीला, हरदोई (उप्र)। अवैध मेडिकल स्टोर पर डेढ़ लाख की दवाएं जब्त करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रशासन ने सण्डीला में मेडिकल केयर हॉस्पिटल के पास स्थित हेल्थ फार्मेसी मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि यह दवा दुकान बिना लाइसेंस के चल रही थी।

इसे पहले भी 6 जून को सील किया गया था। लखनऊ मंडल के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार के निर्देश में की गई कार्रवाई में संयुक्त टीम ने भाग लिया। टीम में हरदोई की औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष, लखीमपुर खीरी की औषधि निरीक्षक बबीता रानी और सण्डीला पुलिस शामिल रही।

दवा दुकान के संचालक मोहम्मद समीर सहंगवा ढिकुन्नी हरदोई निवासी है और काशीराम कॉलोनी मोड़, अतरौली रोड पर स्टोर चला रहा था। जांच में वह न तो औषधि विक्रय लाइसेंस दिखा सका और न ही क्रय-विक्रय से जुड़े कोई दस्तावेज। टीम ने दुकान से करीब 1.50 लाख रुपये की एलोपैथिक दवाएं सील की है। इन दवाओं को फॉर्म-16 के तहत जब्त कर लिया है। टीम ने 6 दवाओं के सैंपल भी लिए हैं और इन्हें राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।