रक्सौल, मोतीहारी (बिहार)। प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हरपुर थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बॉर्डर एरिया में छापेमारी की और एक नेपाली तस्कर को काबू किया। तस्कर केटीएम बाइक से प्रतिबंधित नशीली दवा को ले जा रहा था।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के बारा जिला के फेंटा गांव निवासी संदीप कुमार चौहान (32 वर्ष) के रूप में हुई है। तस्कर के पास से नशीली इंजेक्शन में डायजेपाम 1500, फेनआर्गन 100 एमपुल, फेनआरगन प्रोमेथाज़ीन 1400, बुप्रेनऑरफिन टाल्जेसिक इंजेक्शन 1500 एमपुल बरामद हुए।
यह है मामला
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाली बाइक पर सवार युवक भारतीय क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली दवा की खेप लेकर नेपाल की ओर जाने वाला है। इसके चलते पुलिस ने घेराबंदी की तथा नायक टोला गांव के समीप बॉर्डर रोड से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्करी की तलाशी में नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद की गई।
उक्त कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने की। फिलहाल मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस गिरफ्तारी से नशे के अवैध कारोबारियों, तस्करों में हडक़ंप मच गया है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई जारी रहेगी।