डबवाली, सिरसा (हरियाणा)। मकान पर रेड कर 13 हजार प्रतिबंधित गोलियां जब्त करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स सेल स्टाफ डबवाली और औषधि नियंत्रक अधिकारी की संयुक्त टीम ने की। टीम ने प्रेम नगर मंडी डबवाली में एक घर पर छापा मारा। इस दौरान घर से नशे में प्रयुक्त होने वाली 13,135 गोलियां व कैप्सूल और 45 शीशी कफ सिरप बरामद की। मौके पर नौकर साहिल मौजूद था, वहीं मालिक गौरव गायब मिला। आरोपी साहिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।
यह है मामला
एएसआई रणजोध व उनकी टीम मुख्य सिपाही प्रदीप को सूचना मिली थी कि वार्ड 12 निवासी गौरव अपने घर पर प्रतिबंधित दवाएं बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर मौके पर जाकर छापेमारी की गई। इस दौरान नौकर साहिल के पास से नशे के तौर पर प्रयोग में लाए जाने वाले 885 कैप्सूल सिग्मा, 6,000 गोलियां टेम्पेंटाडोल, 6250 जैक्डोल बरामद हुए।
45 शीशियां प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स की भी बरामद हुई है। औषधि नियंत्रक अधिकारी सुनील मेहला ने बताया कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
फोन पर नौकर को ऑर्डर देता था गौरव
पुलिस के अनुसार दबिश के दौरान मुख्य आरोपी मकान मालिक गौरव अपने घर पर नहीं मिला। उसकी जगह उसका नौकर साहिल दवाइयां बेचने का काम कर रहा था। गौरव फोन पर उसे दवाइयां देने का ऑर्डर देता था और व्यक्ति का नाम बताता था। उसी आधार पर साहिल दवाइयों की सप्लाई करता था। गौरव ने साहिल को दवाइयों की सप्लाई के लिए रखा हुआ था। इस दौरान घर पर गौरव के बुजुर्ग मां बाप भी मिले। उन्होंने बताया कि गौरव बाहर गया हुआ है। पुलिस इस मामले में गौरव की तलाश में जुटी है।