मऊगंज (मध्यप्रदेश)। कोडीन कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। शाहपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने राजाधौ गांव के पास से 445 बोतल अवैध कोडीन कफ सिरप बरामद की हेंै। मौके सें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह है मामला

शाहपुर थाना पुलिस को अवैध कफ सिरप की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। बताया गया था कि दो वाहन हनुमना से शाहपुर की ओर अवैध कफ सिरप लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दो वाहनों को रोककर जाँच की। तलाशी में दो बोरों में रखी कफ सिरप की बोतलें मिलीं। ज़ब्त सामान में 445 कफ सिरप की बोतलें, दो वाहन और तीन एंड्रॉइड मोबाइल शामिल हैं।

ज़ब्त किए सामान की कुल कीमत लगभग 31 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी तस्कर एक्सिस बैंक कर्मचारी शिव प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ शुभम और विक्रांत सिंह गहरवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन में की गई। आरोपी शिव प्रताप और अभिषेक दैनिहा में किराए के मकान में रहते थे। वहीं, उनकी मुलाकात विक्रांत से हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।