बीबीएन (सोलन)। फार्मा कंपनी की 16 दवाओं के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। इसके इंजेक्शन में मिट्टी के कण मिले हैं। ये सैंपल औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मलकूमाजरा स्थित मार्टिन एंड ब्राउन बायो साइंसेज उद्योग में बनी दवाओं के हैं।
वहीं, गोवा के पुनिष्का इंजेक्टबेल उद्योग के छह और महाराष्ट्र के फैक्स पोलिमर प्राइवेट लिमिटेड उद्योग के छह सैंपल फेल मिले हैं। अन्य कई उद्योगों के भी एक से अधिक सैंपल फेल पाए गए हैं। जून के ड्रग अलर्ट में देशभर से 188 दवाओं के सैंपल फेल बताए गए हैं।
बद्दी के मार्टिन एंड ब्राउन बायो साइंसेज उद्योग में बनी दवा कैल्शियम ग्लूकोनेट इंजेक्शन का बैच नंबर एमवी24बी36 फेल मिला है। इसमें मिट्टी के कण मिले और डिस्क्रिप्शन में भी कमी पाई गई। इसी उद्योग की दवा राबेप्राजोल सोडियम इंजेक्शन के दो सैंपल बैच नंबर एमडी23एच23 और 12 व जुलाई 2025 तक एक्सपायरी डेट शामिल हैं।
महाराष्ट्र के फैक्स पोलिमर में निर्मित कोलेस्टीरामिन बीपी के तीन सैंपल बैच नंबर एसबी43/001एम/24, एसबी45 व एसबी 48 फेल मिले हैं। इसी उद्योग की सोडियम पालीस्टीरिन सल्फोनेट दवा के तीन सैंपल बैच नंबर एससी42/048एम/24 व एसी25 और एससी27 भी फेल मिले हैं।
हिमाचल प्रदेश के दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि गोवा के पुनिष्का इंजेक्टेबल उद्योग में निर्मित दवा सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन में कुछ कमियां पाई गई हैं। ड्रग अलर्ट में हिमाचल के अधिकतर सैंपल कैल्शियम व विटामिन के ही शामिल हैं। उपरोक्त उद्योगों में निर्मित दवाओं में कुछ कमियां पाई हैं। इनमें डिस्क्रिप्शन व लेवल की कमी दर्ज की गई है। हिमाचल की करीब 58 दवाओं के सैंपल फेल मिले हैं। इनको नोटिस जारी किए जाएंगे।