भदोही (संत रविदास नगर)। मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की। इस अभियान का उद्देश्य नशीली और नकली दवाओं की बिक्री और भंडारण को रोकना था।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने शुभकामना मेडिकल स्टोर, शुभम मेडिकल एजेंसी, राज फार्मा और चौरसिया मेडिकल पर रेड की। इस दौरान संदिग्ध चार दवाओं के सैंपल लिए गए। इन चारों औषधियों के क्रय-विक्रय पर तत्काल रोक लगा दी गई।
मेडिकल स्टोर संचालकों को सात दिनों के भीतर अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। ऐसा न करने पर उनके लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। बिना डॉक्टर के पर्चे के नार्कोटिक दवा बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और कुछ औषधि प्रतिष्ठानों के मालिकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।