सहरसा। स्कॉर्पियो से कफ सिरप की तस्करी में दो तस्कर अरेस्ट किए गए हैं। पुलिस ने 2000 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरफ बरामद की है। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में लोग कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के रूप में करते हैं।
यह है मामला
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भवटीया की तरफ से एक स्कार्पियो से अवैध कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना पर सौरबाजार थाना की टीम ने वाहन चेंकिग प्रारम्भ कर दी। भवटीया के तरफ से आ रही एक स्कार्पियो चालक पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगा।
उसे संदेह के आधार पर पीछा करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। उक्त स्कार्पियों में सवार दो युवक आदर्श कुमार और ललीत कुमार मिले। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर कुल 200 लीटर (2000 बोतल) प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफसिरप बरामद की। दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सौरबाजार थाना कांड दर्ज किया गया है। बरामद कोडिनयुक्त कफ सिरप की अनुमानित कीमत 05.75 लाख रूपये है। बरामद मादक पदार्थ के मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।