नई दिल्ली। अल्प्राज़ोलम टैबलेट्स के तस्कर गिरोह का भंडाफोड हुआ है। दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अल्प्राज़ोलम टैबलेट्स की लगभग 90 हजार गोलियां बरामद की हैं। इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह है मामला
दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास अवैध रूप से अल्प्राज़ोलम की सप्लाई होने वाली है। पुलिस ने इस मामले में एक टीम का गठन किया और आनंद विहार फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया।
यहां से दिल्ली पुलिस ने साहिबाबाद के रहने वाले निशात पाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अल्प्राजोलम टैबलेट की करीब 60 हजार गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी निशात ने अपने साथी अजय कुमार का नाम उजागर किया।
इसके बाद पुलिस ने साहिबाबाद से दूसरे आरोपी अजय को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर गाजियाबाद में राजेंद्र नगर स्थित गोदाम से 3 किलो से भी ज्यादा अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद कीं। दोनों आरोपी 12वीं तक पढ़े हुए हैं और मेडिकल क्षेत्र में काम कर चुके हैं।
दोनों आरोपी बिना परिचय और बिल के बड़े पैमाने पर टैबलेट की सप्लाई करते थे। पुलिस अब कार्टेल के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है। इससे पहले भी एक इंटर स्टेट हेरोइन सप्लाई चैन को ध्वस्त कर दो प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 1,053 ग्राम हाई क्वालिटी वाली हेरोइन बरामद की गई है जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।