हैदराबाद (आंध्र प्रदेश)। दवा फैक्ट्री से 23.88 करोड़ रुपये की अल्प्राजोलम जब्त करने का मामला सामने आया है। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। एक संयुक्त अभियान चलाकर 119.4 किलोग्राम अल्प्राजोलम बरामद की गई है। साथ ही 87.8 किलोग्राम तैयार सामग्री जब्त की है। अल्प्राजोलम के अवैध निर्माण और वितरण में शामिल आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें मास्टरमाइंड, केमिस्ट, फाइनेंसर और खरीदार शामिल थे।

यह है मामला

जानकारी मिली कि अनकापल्ली जिले के अचुथापुरम में एक कारखाने में अल्प्राजोलम का निर्माण हो रहा है। डीआरआई अधिकारियों ने मौके पर दबियश दी और तरल रूप में 3,600 लीटर और ठोस रूप में 311.6 किलोग्राम अवैध कच्चे माल जब्त किया।

अल्प्राजोलम के निर्माण में प्रयुक्त उपकरण तथा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।
मौके से सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि गिरफ्तार किए लोग आपराधिक गतिविधियों से जुड़े मामलों में पहले से ही संलिप्त रहे हैं। इन लोगों ने जेल में ही इस अवैध गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रची थी। उक्त अल्प्राजोलम को ताड़ी में मिलावट के लिए तेलंगाना ले जाया जाना था।