नई दिल्ली। वेट लॉस की दवा से महिलाओं में रेयर साइड इफेक्ट सामने आए हैं। कुछ समय में वेट लॉस ड्रग ओजेम्पिक का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है और लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। ओजेम्पिक को टाइप 2 डायबिटीज कंट्रोल करने में उपयोग किया जाता है। अब ज्यादातर लोग इसे वेट लॉस के लिए यूज कर रहे हैं। यह दवा लेने वाली कई महिलाओं ने दावा किया है कि इससे उन्हें वजाइनल ड्राइनेस, प्राइवेट पार्ट में खिंचाव, ढीलापन और संबंध बनाते समय दर्द जैसी परेशानियां हो रही हैं।

इन दवाओं से उनके प्राइवेट पार्ट पर रेयर साइड इफेक्ट नजर आ रहे हैं। उनके प्राइवेट पार्ट की फ्लेक्सिबिलिटी खत्म हो गई है और वे बूढ़ी महसूस कर रही हैं। हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स इन परेशानियों को वेट लॉस ड्रग्स का सीधा साइड इफेक्ट नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि वेट लॉस की दवा प्राइवेट पार्ट में समस्या पैदा नहीं कर रही है। तेज वजन घटने से शरीर की संरचना में बदलाव आ रहा है। इसकी वजह से महिलाएं प्राइवेट पार्ट में बदलाव महसूस कर रही होंगी। यह कोई बीमारी नहीं है।

डॉक्टर्स के अनुसार वेट लॉस दवाओं से शरीर का फैट बहुत तेजी से घटता है। इससे प्राइवेट पार्ट की कुछ जगहों पर मौजूद फैट में कमी आ सकती है। इस कारण प्राइवेट पार्ट की बाहरी बनावट ढीली हो सकती है।