धमतरी (छत्तीसगढ़)। नशीली दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर व क्लिनिक सील किया गया है। राजस्व विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
यह है मामला
जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। मेडिकल दुकानों एवं क्लिनिकों की जांच की गई। ग्राम कोलियारी में श्री हरि मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाइयां पाई गई। इसमें गाउट गोल्ड, चन्दा गोली और पाउडर रूप में ज्वाइन पैन मिली। साथ ही नशीली दवा के क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेज भी नहीं मिले। इसके चलते श्री हरि मेडिकल स्टोर को सील किया गया है।
क्लिनिक में मिली गड़बड़ी
ग्राम कोलियारी में डॉ. दीप सौरभ चंद्राकर के क्लिनिक की भी जांच की गई। निरीक्षण में बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन नहीं पाया गया। लाइसेंस की वैधता समाप्त होने पर क्लिनिक सील किया गया है। जांच की इस संयुक्त कार्रवाई में अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी कुसुम प्रधान, औषधि निरीक्षक सुमित देवांगन, लोकेश साहू और मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुनय कनाडे मौजूद थे।