नई दिल्ली। 143 दवाइयां गुणवत्ता जांच में मानकों पर खरी नहीं उतर पाई हैं। इनके अलावा आठ दवाइयां नकली मिली हैं। जुलाई माह के ड्रग अलर्ट में यह जानकारी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने दी। इसमें खराब गुणवत्ता वाली और नकली दवाओं की सूची जारी की गई है। केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने 46 दवाओं के सैंपल को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाया। राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 97 दवा सैंपल को मानक के अनुरूप नहीं पाया। इस प्रकार कुल 143 दवा सैंपल जुलाई माह में असफल हो गए।

यह असफलता केवल संबंधित बैच तक सीमित होती है और इसका असर बाजार में उपलब्ध अन्य बैचों पर नहीं होता। जुलाई में बिहार से सात दवा सैंपल और सीडीएससीओ नॉर्थ जोन, गाजियाबाद से एक सैंपल नकली पाया गया। ये दवाएं अनधिकृत निर्माताओं द्वारा किसी अन्य कंपनी के ब्रांड नाम का दुरुपयोग कर तैयार की गई थीं। इस मामले की जांच जारी है और नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीडीएससीओ और राज्य औषधि नियंत्रकों के सहयोग से यह कार्रवाई नियमित रूप से की जाती है। इससे घटिया और नकली दवाओं को बाजार से हटाने में सहाायता मिलती है।