कानपुर (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई ड्रग विभाग की टीम ने ककवन अंतर्गत विषधन रहीमपुर स्थित कृष्णा मेडिकल हॉल में की। मौके पर मिले प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को सीज कर दिया। इसके साथ ही चार दवाओं के सैंपल भी लिए हैं।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि कृष्णा मेडिकल हॉल के संचालक प्रदीप कुमार हैं। यहां स्टील की टंकी में पशुओं का दूध बढ़ाने में उपयोग होने वाले प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिले। ऑक्सीटोसिन की 100 एमएल की 204 और 30 एमएल की 51 शीशी मिली हैं। इनकी कीमत लगभग दस हजार रुपये है। एक एंटीबायोटिक व दूसरी एलर्जी की दवा सिटजिन को जांच के लिए भेजा है। बता दें कि ऑक्सीटोसिन दुधारू पशुओं को लगाते हैं। इन पशुओं के दूध से इंसानों में पाचन तंत्र में गड़बड़ी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का जोखिम रहता है।