सोनभद्र (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में बिना बिल की दवाएं बरामद हुई हैं। रॉबर्ट्सगंज में स्थित केशरी मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक ने छापेमारी की। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर हुई।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य ने स्टोर का निरीक्षण किया। मेडिकल स्टोर के संचालक कुछ दवाओं का क्रय-विक्रय बिल प्रस्तुत नहीं कर सके। इसकी रिपोर्ट मंडल मिर्ज़ापुर को भेजी गई है। साथ ही साथ निर्देश दिया कि नशीली दवाओं की बिक्री बिना डॉक्टर के पर्चे के ना की जाए। दवाओं का क्रय विक्रय बिल संरक्षित रखा जाए।
जांच के दौरान तीन संदिग्ध दवाओं के सैंपल लिए हैं। इन्हें गुणवत्ता जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं की खेप पकड़ी थी। इसकी आपूर्ति रॉबर्ट्सगंज नगर में मेडिकल स्टोर के जरिये होने की बात सामने आई थी। ऐसे में पुलिस ने मेडिकल स्टोर के व्यवसायी के परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। उसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।