कोटपूतली (राजस्थान)। प्रतिबंधित कफ सिरप के धंधे में शामिल डॉक्टर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से Proxyco-SPAS जैसे कैप्सूल और Anrex, Antop सिरप की भारी खेप बरामद की है। जब्त की दवाओं का कुल वजन 29 किलोग्राम से अधिक है।
यह है मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटपुतली में डॉक्टर अविनाश शर्मा का एक क्लीनिक है। वह युवाओं को सस्ता नशा उपलब्ध करवाता है। सूचना पर टीम ने कई दिनों तक रैकी कर पुष्टि की। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और डीएसटी को सूचना दी गई।
ट्रांसपोर्ट नगर, कोटपुतली में एक परचून की दुकान पर मनोज नाम का युवक नशीले कैप्सूल बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। दुकान की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक के कट्टे में PROXYCO-SPAS कैप्सूल के पत्ते मिले। मनोज कुमार से पूछताछ के बाद उसने दुकान के पीछे बने गोदाम में और भी नशीले कैप्सूल होने की जानकारी दी।
वहां से पुलिस ने दो बड़े कार्टूनों में रखे गए कैप्सूल भी बरामद किए। मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी मुकेश चौधरी को भी बुलाया। दुकान और गोदाम से पुलिस ने कुल 48576 नशीले कैप्सूल बरामद किए। मनोज ने पूछताछ में खुलासा किया कि ये सभी नशीले कैप्सूल डॉ. अविनाश शर्मा के हैं। इनका हाईवे पर क्लिनिक है। वह डॉ. अविनाश के कहने पर ही इन दवाओं को बेचता था। इस पर पुलिस ने तुरंत डॉ. अविनाश शर्मा के क्लिनिक पर छापा मारा।
तलाशी के दौरान उनके क्लिनिक से भी नशीली सिरप और कैप्सूल जब्त किए गए। क्लीनिक से कुल 1240 नशीली कैप्सूल और 100 एमएल सिरप की 14 शीशियां बरामद की गई। इस कार्रवाई में कुल 49,816 नशीले कैप्सूल और 14 बोतल नशीली सिरप बरामद की गई है। दोनों आरोपियों मनोज और डॉ. अविनाश शर्मा दोनों निवासी खेडक़ी वीरभान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब्त किए सामान को सील कर मालखाने में जमा कर दिया है।