कप्तानगंज, कुशीनगर (उप्र)। दवा दुकान की आड़ में हॉस्पिटल संचालन का मामला पकड़ में आया है। कस्बे के चीनी मिल रोड पर संचालित रॉयल मेडिसिन्स दवा की दुकान के परिसर में संचालित हॉस्पिटल मिला। जांच प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य टीम के साथ किया और नोटिस जारी किया है।
यह है मामला
कप्तानगंज कस्बे में बेरोकटोक बिना पंजीकरण के हॉस्पिटलों का संचालन किया जा रहा है। जहां बिना किसी चिकित्सक के मरीजो का इलाज व ऑपरेशन तक की व्यवस्था रहती हैं। मिल रोड पर स्थित एक दवा दुकान के आड़ में संचालित हॉस्पिटल की जानकारी मिली।
इस पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्यभान कुशवाहा ने टीम के साथ छापेमारी की। मौके पर मरीज तो नहीं मिले लेकिन आरएमएल हॉस्पिटल का पर्चा बरामद किया गया। इस पर दो चिकित्सकों के नाम व डिग्री अंकित मिली। जांच के उपरांत प्रभारी ने उक्त हास्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया और तीन दिन में आवश्यक पेपर उपलब्ध कराने की हिदायत दिया।