आगरा। औषधि विभाग की रेड में थोक दवा की दुकान पर डायपर का स्टाक मिला है। नकली दवा सिंडिकेट की शिकायत पर गोगिया परिवार की दवा दुकानों पर औषधि विभाग की टीम ने रेड की।
फव्वारा में थोक दवा की दुकान के केयर पर औषधि विभाग की टीम को कोई दवा नहीं मिली। दवा की खरीद बिक्री के भी बिल नहीं थे। दुकान में डायपर का स्टाक मिला। वहीं, मेडिसिन प्वाइंट से खून पतला करने सहित दो दवाओं के सैंपल लिए हैं। दवाओं की खरीद बिक्री रिकार्ड के लिए नोटिस दिया जाएगा।
यह है मामला
औषधि विभाग को गोगिया परिवार द्वारा 20 फर्मों से नकली दवा के सिंडिकेट की शिकायत मिली थी। गुरुवार को गोगिया परिवार की तीन फर्मों की जांच की और 12 दवाओं के सैंपल लिए थे। सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि टीम ने कपिल गोगिया की मेडिसिन प्वाइंट की जांच की। खून पतला करने की दवा इकोस्प्रिन 75 और मधुमेह की दवा ग्लीमप्राइड 500 के सैंपल लिए हैं। पास में ही उनके बेटे मोहित गोगिया की केयर थोक दवा की दुकान की जांच की।
दवाओं की खरीद बिक्री के बिल नहीं मिले। दुकान में डायपर का स्टाक था। नोटिस देकर थोक का लाइसेंस होने पर भी दवाओं का स्टाक ना रखने के बारे में पूछा जाएगा।