चंडीगढ़। पंजाब में आठ दवाओं के इस्तेमाल और खरीद पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने के बाद 20 से ज्यादा बच्चों की मौत की घटना हुई थी। इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। राज्य में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अब राज्य सरकार ने आठ दवाओं पर पर बैन लगा दिया है। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आठ दवाओं के इस्तेमाल और खरीद पर रोक लगाई है। रविवार को सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं। मरीजों को दवाएं देने के बाद एडवर्स रिएक्शन सामने आने की शिकायतें मिली थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है। तीन फार्मा कंपनियों द्वारा निर्मित इन दवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।