हरलाखी। मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो दुकानदार अरेस्ट किए गए हैं। पुलिस-प्रशासन की टीम ने बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया चौक पर प्रतिबंधित नशीली दवा धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की है। बीडीओ, सीओ व जानकीनगर कंपनी के एसएसबी जवानों के साथ थाना की पुलिस ने कटैया में दवा दुकानों में छापेमारी की। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो धंधेबाज दुकानदारों को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।फ्लैग मार्च के लिए निकली पुलिस-प्रशासन की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। पता चला कि कटैया चौक पर कामेश्वर साह और रंजन साह के दुकान में प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री हो रही है। 6 बजे संध्या कटैया चौक पर टीम छापेमारी करने पहुंची। टीम को देख दुकानदार भागने लगे। पुलिस बल ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान कटैया गांव के महेश कुमार साह और रंजन साह के रूप में बताए गए हैं।
जब्त प्रतिबंधित नशीली दवाओं में एक सौ एमएल की एक्सिप्लान न्यू सिरप 3 बोतल, स्पास्मो प्रोक्सिवोन कैपशूल 224 पीस, अदिशार टैबलेट 20 पीस, टैजोविन इंजेक्शन 51 पीस, नाइवेट टेन टैबलेट 213 पीस, लोमुबिल टैबलेट 405 पीस, इंटकॉर टेन टैबलेट 12 पीस आदि जब्त किए गए।
पकड़े गए दुकानदारों ने बताया कि वे लोग नेपाल और आस पास को बिगड़ैल नशेड़ी युवकों को प्रतिबंधित नशीली दवा बेचते हैं। सीमावर्ती इलाके में खूब बिक रही प्रतिबंधित नशीली दवाएं: प्रतिबंधित नशीला दवाओं के खिलाफ लगातार हो रहे कार्रवाई के बावजूद सीमावर्ती इलाके में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां खूब बिक रही है। इन दवाओं का ज्यादातर इस्तेमाल नेपाल के बिगड़ैल नशेड़ी युवक करते हैं।